IBG MART WHOLESALE PVT.LTD. कंपनी श्री भगवान लक्ष्मी-नारायण के आदेशाअनुसार संचालित हो रही है जिसका समस्त हिसाब किताब श्री द्वारकाधीश फाउंडेशन द्वारा संचालित होता है, कंपनी में होने वाले अधिकतम लाभ को श्री द्वारकाधीश फाउंडेशन द्वारा चलाए गए सामाजिक एवं मांगलिक योजनाओं में लगाया जाता है, श्री द्वारकाधीश फाउंडेशन का मुख्य संकल्प ( 24 वर्ष ) तक पांच कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ प्रत्येक वर्ष कराने का है एवं ( 24 मंदिर ) श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर एवं मूर्ति स्थापना का भी संकल्प है, यह संकल्प 2018 से आरंभ है अभी तक तीन महायज्ञ एवं एक मंदिर स्थापना हो चुकी है, आप सभी से अनुरोध है यह कंपनी का परम पुनीत संकल्प है जिसमें आप सब का सहयोग आकांक्षी है अतः आप सब इस कंपनी पर भरोसा करें और हृदय में विश्वास रखें यह प्रभु का कार्य हो रहा है आपके द्वारा इस कंपनी में की गई खरीददारी से उपरोक्त कार्य संभव हो रहे हैं, धन्यवाद।